नमस्कार मित्रों! आज फिर से एक कविता आपके नज़र कर रहा हूँ ।साथियो जैसे की आप जानते हैं की हाल ही में गल्वान घाटी में सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में हमारे लगभग 20 जवान शहीद हो गए ।इसी बात से प्रभावित होकर कुछ पँक्तियाँ लिखने का प्रयास किया है । आशा है ये पँक्तियाँ आपके भीतर देश भक्ति के जोश को और अधिक सशक्त करेंगी । देश के वीर जवानों को समर्पित ये पँक्तियाँ कुछ इस प्रकार हैं……
।। जय हिंद की सेना ।।
हिन्दी चीनी भाई भाई का नारा
धरा का धरा रह गया सारा
सीमा पर चीन की ओछी हरकत ने
हमारे जवानों को बेरहमी से मारा ।
जवाबी कार्रवाई में हमारे जवानों ने
उनको मुह तोड़ जवाब दिया
अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर
शत्रु से ज़बरदस्त लोहा लिया ।
मार गिराया दर्जनों को
थे बड़े ही शातिर जो
पल पल आंख दिखाते थे
अपनी सेन्य शक्ति पर इठलाते थे।
Click here for Paddri Gazal by Madhur Paddri
भूल जाओ सन 1962 को
ये नरेन्द्र मोदी का दौर है
भारत के कोने कोने में
अब देश भक्तों की होड़ है ।
तुम कितने सैनिक शहीद करोगे
हम दिनों में सेना तैयार करेंगे
सीमा पर तुम्हारे बढ़ते कदमों पर
हम अंकुश लगाकर दम भरेंगे ।
वर्षों हमने संघर्ष किया
तुम्हारे साथ विचार विमर्श किया
पर तुमने हमारे साथ छल किया
युध्दभूमि में आने को विवश किया
Click here for poem on Mother Land Paddar
अब हमारे प्रतिशोध की ज्वाला को
तुम कभी भी रोक ना पाओगे
यदि अब हम पर हमला किया
तो खुद को बचा ना पाओगे ।
रणभूमि में हमारे वीर सैनिक
तुम्हें मुहतोड़ जवाब देंगे
देश के भीतर हम तुम्हारे सामान के
संपूर्ण बहिष्कार का प्रचंड प्रण लेंगे ।
शांतिप्रिय हैं हम हमें किसी से वैर नहीं
यदि हमारे देश को कमज़ोर समझा
तो कान खोलकर सुन ले ड्रगन
अब होगी तेरी खैर नहीं ।
Click here for Travelogue on Paddar
बातचीत से मसला हल करो
यह भारत की पुकार है
यदि तुम्हारी युध्द की ललकार है
तो जय हिंद की सेना भी तैयार है ।
यह जय हिंद की सेना है
ना पीछे से वार करेगी
आमने सामने की लड़ाई में
दुश्मन का सीना तार तार करेगी ।
हमको अपने वीर जवानों पर गर्व है
उनके ही दम से हम मनाते हर पर्व है
कभी ना व्यर्थ जायेगा इनका बलिदान
इनकी शहादत को शत शत नमन है
करता अपना सारा हिंदुस्तान ।
धन्यवाद!! जय हिंद!!जय भारत !!
Dedicated to all the Martyred Jawans of Indian Armed Forces .
Students in https://www.affordable-papers.net/ completing the assignment successfully.